Mani Shankar Aiyar के Narendra Modi को नीच कहने पर भड़की जनता | वनइंडिया हिंदी

2017-12-08 105

The Congress suspended Mani Shankar Aiyar from primary membership of the party and issued a show-cause notice to him for his comments on PM Modi. Mr. Aiyar had earlier expressed regret for his comments after public censure from Congress vice-president Rahul Gandhi. He called PM Narendra Modi “neech kism ka aadmi” in reaction to Mr. Modi’s speech at the inauguration of the Ambedkar International Centre, where he accused the Congress of systematically undermining Ambedkar’s legacy. On this issue, we have taken public opinion. Watch this video to know what public says.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले मणिशंकर अय्यर को कांग्रेस ने पार्टी से निलंबित कर दिया है। आपको बता दें की इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर अय्यर के बयान से असहमति जताई थी और कहा था कि उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। दरअसल अय्यर ने पीएम मोदी को 'नीच' कहा था जिस पर प्रधानमंत्री ने गुजरात की एक चुनावी रैली में पलटवार करते हुए इसे गुजरात का अपमान करार दिया था। जिसके बाद ये कहा जा रहा हैं की इस बयान से कांग्रेस को गुजरात चुनाव में बहुत नुक्सान होने वाला हैं | वही इस पूरे मामले पर जनता का क्या कहना हैं जाननें के लिए देखें ये वीडियो |